रिमझिम बरसात में
रिमझिम बरसात में
हम दोनों इस पल में साथ में ,,,
गीत मधुर भी गुनगुनायें
प्यार से हम तुम अखियां लड़ायें ,,,
बारिश की छींटे उड़ायें
दिलबर पे हम सारा प्यार लुटायें ,,,
बहे बहे ठंडी हवायें
महकी महकी सी हैं ये फिजाएं ,,,
देखो देखो काली घटायें
मन में वो कुछ ख्वाहिश जगायें ,,,
रूठो रूठो ना तुम ऐसे
बहके बहके से लग रहे हो वैसे ,,,
तेरी हसरतें है जो
हां हां मेरे भी तो अरमां है वो ,,,
इस आलम में नजर ना फिराओ
आ जाओ अब हमें गले तुम लगाओ ,,,
आ जाओ अब हमें गले तुम लगाओ
ला ला लालालाला ला ला लालालाला ,,,